दोस्तों आप सभी के लिए फिर से लेकर आ गए है बालवीर का अगला एपिसोड Baalveer Episode 92 इसमें महामहिम उत्तान की जान खतरे में रहता है और धरती लोक पर काशवी उस विवाल से परेशान रहती है आइये इसके बारे में जानते है और आगे ये एपिसोड भी दे दूंगा आपलोग देखें और अपने दोस्तों को भी दिखाए।
आगिल से पूछताछ – Baalveer Episode 92
इस एपिसोड में महामहिम उत्तान आगिल के पास आता है और पूछता है तुम्हे कैसे पता की मंथन कुए से कोई आया है तो आगिल कहती है मुझे बालवीर के साथ आयी बुराई की गंध से पता चला। तभी उत्तान कहता है ऐसा कुछ नहीं होता आगिल फिर आगिल कहती है यही सच है तुम मानो या ना मानो फिर उत्तान आगिल को डांट कर वह से वापस चला आता है।
मंथन कुए से बालवीर लौटा – Baalveer Episode 92
महामहिम और बेनाम जब बालवीर के बारे में चिंता करते रहते है तभी कालवीर बालवीर के रूप में आ जाता है और जब बेनाम उसे छूना चाहती है तो वो बिना छुए आगे बढ़ जाता है।
कालवीर गया आगिल के सामने – Baalveer Episode 92
कालवीर जब आगिल के सामने जब बालवीर के रूप में पंहुचा तो आगिल एक तो घबरा ही गयी थी क्योकि कालवीर ने आगिल को कहा बहुत हुआ आगिल अब तुम्हारा मरना तय है और उसपर झूठा वार करता है। और अभी फिर वो रुक जाता है फिर आगिल कहती है ये सब क्या है कौन हो तुम तब कालवीर बताता है अपना असली सच्चाई के बारे में तभी आगिल कहती है क्या तुम मेरे लिए एक काम करोगे। कालवीर कहता है बताओ क्या काम है फिर वो कहती है उत्तान को मारना है इसमें तुम्हारा साथ चाहिए।
उत्तान को मारने की साजिस – Baalveer Episode 92
कालवीर अब उत्तान को मारने का साजिश रचने लगता है वह मारने का मौका ढूंढ रहा था तभी उसने सुना बेनाम बालवीर को अनृत देने का बात कर रही थी जिससे बालवीर हमेशा जवान और ताकतवर रह सके। तभी कालवीर सोचता है चलो अच्छा है पहले अमृत पी लूंगा फिर इस महामहिम और बेनाम दोनों को ख़त्म कर दूंगा।
काशवी और बरदौल – Baalveer Episode 92
काशवी विवाल से अपनी जान बचाने के लिए बरदौल को बुलाती है और उसे अपने जैसा रूप दे देती है और विवाल के साथ भेज देती हैं ताकि असली काशवी विवाल के घर में उस बक्से को चेक कर सके। काशवी उस नियंत्रण वाले बक्से को चेक कर लेती है लेकिन तभी विवाल भी चला आता है और काशवी से कहता है तुम्हे क्या लगा मुझे कुछ पता नहीं है मैंने सारे गुड़िया बदल दिया था।
निष्कर्ष – Baalveer Episode 92
इस एपिसोड में कुल मिलकर शाश्वन लोक के लिए बहुत ही बुरा समय होता है क्योकि वहां बालवीर के जगह कालवीर बहरूपिये के तरह वहा रहने लगता है और सभी को बर्बाद करने का सपना देखने लगता है।
Also Read: – Realme GT 7 Pro: 5800mAh बैटरी और 120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ धांसू लॉन्च!