Tecno Spark 30C 5G photo

TECNO Spark 30C 5G Leaks Specs, Launch date?

TECNO ने फिर से एक नए फोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर लिया है TECNO Spark 30C 5G की लॉन्चिंग 8 अक्टूबर को हो सकती है। इसमें बहुत सारी नए फीचर्स मिलने वाले है इसकी कीमत भी आपकी बजट में होने वाली है आइये जानते है।

TECNO Spark 30C 5G Leaks Specs, Launch date?
image credits: Tecno.com

Highlights

  • भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग ₹12,000 से ₹15,000 के बीच हो सकती है।
  • इस फोन की रियर कैमरा 48MP और इसमें ट्रिप्पल रियर फ़्लैश सेंसर दिया गया है।
  • TECNO Spark 30C 5G में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है।

TECNO Spark 30C 5G Full Specifications

Display: TECNO Spark 30C 5G का डिज़ाइन बेहद आकर्षक और प्रीमियम है। इसमें 6.67 इंच HD+ Hole Screen डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी डिस्प्ले वीडियो और गेमिंग के लिए काफी सही है जो आपको एक अलग ही परफॉरमेंस देगा।

Camera: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए TECNO Spark 30C 5G एक बेहतरीन फोन है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा AI लेंस और Rear Triple Flash साथ यह कैमरा लो-लाइट कंडीशन्स में भी शानदार फोटो क्लिक करता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो डुअल LED फ्लैश के साथ आता है।

Processor & Operating System: इस डिवाइस की ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर चलाया जायेगा और इसमें MediaTek Dimensity 6300 5G की शक्तिशाली प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन की स्पीड को और तेज बनाता है इस प्रोसेसर पर आप इसमें गेमिंग तो आसानी से कर सकते है साथ ही इसमें आप मल्टीटास्किंग भी बिलकुल स्मूथ कर सकते है कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

RAM & Storage: इस फोन को सिर्फ एक ही RAM वेरिएंट 8GB में लांच किया जायेगा लेकिन इसमें आपको दो तरह के स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे 64GB और 128GB इसके साथ इसमें 4GB+4GB Extended RAM भी दिया जायेगा जो एक बहुत ही अच्छी बात है। इतने RAM होने के बावजूद ये फोन एक अच्छी परफॉरमेंस देने की शक्ति रखता है।

Connectivity & Features: TECNO Spark 30C 5G में 5G नेटवर्क सपोर्ट के अलावा, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद हैं। डिवाइस में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos का सपोर्ट भी है, जिससे आप ऑडियो और 3D साउंड की अनुभव ले सकते है। इसमें NFC का भी सपोर्ट दिया गया है।

Battery & Charger: अगर आप फ़ोन लेने जाते हो तो बैटरी के बारे में जरूर पता करते हो इसमें आपको 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी मिल जाती है और इसे फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 18W Fast Charge Type-C केबल के साथ दिया गया है।

Dust & Water Resistance: इस डिवाइस को धूल कण से बचाने के लिए इसमें IP54 Rating दी गयी है।

Expected Price: TECNO Spark 30C 5G को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जायेगा है, जिससे यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग ₹12,000 से ₹15,000 के बीच हो सकती है, हालांकि, यह विभिन्न वेरिएंट्स और ऑफर्स पर निर्भर करेगा।

TECNO Spark 30C 5G Specs Overview

SpecificationDetails
Display120Hz, 6.67” HD+ Hole Screen
Resolution720 x 1600
CameraFront: 8MP (Dual Flash), Rear: 48MP (Triple Flash)
Fingerprint SensorSide-mounted
Battery5000mAh, 18W Fast Charge, Type-C
ProcessorMediaTek Dimensity 6300 5G
LoudspeakerStereo Dual Speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio
Infrared Remote ControlSupported
Network2G, 3G, 4G, 5G
NFCSupported
Dust & Water ResistanceIP54 Rating
Touch ControlWet & Oily Touch Control
Operating SystemAndroid 14
Memory (RAM + Storage)64GB ROM + 8GB RAM (4GB + 4GB Extended) or 128GB ROM + 8GB RAM (4GB + 4GB Extended)
ColorsMidnight Shadow / Aurora Cloud / Azure Sky
Expected Price₹12,000 to ₹15,000
Taken from the official site

Conclusion

TECNO Spark 30C 5G उन उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो किफायती दाम में दमदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन चाहते हैं। इसका आकर्षक डिज़ाइन, 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और शक्तिशाली MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर इसे एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड फोन बनाते हैं। चाहे वह फोटोग्राफी हो, गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग, यह फोन हर मोर्चे पर उत्कृष्ट है।

दोस्तों अगर आपको हमारा पोस्ट सही लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर देना बहुत मेहनत लगता है इसे बनाने में , इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद् ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करे।

Also Read: Xiaomi 15 जानिए इसकी फीचर और कीमत क्या होगी ?

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में भारी गिरावट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top