Infinix Zero Flip जल्द ही आ रही है कम कीमत वाला फ्लिप फोन

देखो दोस्तों आजकल फोल्ड फोन काफी कम्पनियाँ बनाने लगी है यही सोचकर इंफीनिक्स भाई का दिमाग डोल गया और इसने फैसला कर लिया अब मै भी Infinix Zero Flip को लांच कर देता हूँ तो आइये जानते है इसमें क्या फीचर्स मिल रहा है।

Infinix Zero Flip जल्द ही आ रही है कम कीमत वाला फ्लिप फोन

Infinix Zero Flip Specs

Design: Infinix Zero Flip की डिज़ाइन तो ऐसा किया गया है की यह एक झलक देखते ही आपको पसंद आ जायेगा इसके बैक पैनल पर ड्यूल हाई क्वालिटी कैमरा दिया गया है और इसके साइड में मेटल फ्रेम भी मिलता है। आगर इसकी बॉडी की बात करे तो इसमें साइड बॉडी प्रोटेक्टर मेटल का बना हुआ है जो काफी मज़बूत है। फोन के निचले हिस्सा में चार्जर पिन, स्पीकर और मइक्रोफ़ोन दिया गया है।

Display: आइये इस फोन की डिस्प्ले के बारे में जानते है इसमें 6.9 इंच लम्बी LTPO फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो काफी अच्छा और मज़बूत है इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इसमें ब्राइटनेस 1400 निट्स मिलता है यह Gorilla Glass victus 2 से प्रोटेक्टेड है जिसमे टूटने से बचाने की काफी क्षमता है। अगर आपको लगता है की इसकी फ्लिप फीचर सफल नहीं हो पायेगी तो आप गलत है इस फोन को लॉन्चिंग से पहले 4 लाख से ज्यादा बार फ्लिप किया गया है। इसे एक दिन में लगभग 200 से ज्यादा बार फ्लिप किया गया वो भी लगातार 5 सालो तक अब आप बताओ इसकी क्षमता कैसा है।

Camera: अगर आपको सही कीमत और आपके बजट में सही फोन मिल जाये जिसमे सारे फीचर मिले तो कैसा रहेगा जी हां मै बात कर रहा हु Infinix Zero Flip के बारे में इसमें 50 मेगापिक्सेल की ड्यूल रियर कैमरा मिलता है जो 4K रेजोलुशन तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है अगर आप सेल्फी के लवर है तो आपके लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सेल की फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है जो आपके फेस को नेचुरल और ai जैसा बनाने में भी पॉसिबल है बस आपको एक कमांड देना होगा।

Processor: किसी भी फोन को अच्छी तरह से चलाने के एक शक्तिशाली प्रोसेसर भी बहुत ही अहम् भूमिका होती है इस फोन की शक्ति बढ़ाता है MediaTek Dimensity 8020 जो इस फोन के लिए एक बेस्ट एडिशन साबित हो सकती है इसमें आपको कई सारे नए-नए फीचर मिल जाते है। अगर आप इसमें गेमिंग करते है तो इसमें भी कोई समस्या नहीं होनेवाली है इसमें वीडियो या कैमरा का उपयोग करने पर आपको एक अलग ही प्रीमियम फोन जैसा फील होगा।

RAM & Storage: इस फोन को दो तरह के RAM वेरिएंट में लांच किया जाने का संभावना है 8GB और 12GB हो सकती है इसके साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है ये सिर्फ मीडिया रिपोर्ट की खबर के तौर पर हम बता रहे है जो सही भी हो सकती है।

Battery: इस फोन में 4,720mAh की सुपर बैटरी और 70W फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो इस फोन को 1 घंटे के भीतर चार्ज करने में सक्षम है। यह बैटरी आपके दैनिक कार्य में पूरा दिन तो चल ही सकती है। अब इसकी पूरा परफॉरमेंस इसकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा।

Infinix Zero Flip Specifications Overview

CategorySpecifications
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
LaunchAnnounced: 2024, September 27
Status: Available. Released 2024, October
BodyDimensions: Unfolded: 170.4 x 73.4 x 7.6 mm
Folded: 87.5 x 73.4 x 16 mm
Weight: 195 g (6.88 oz)
SIM: Nano-SIM
DisplayType: Foldable LTPO AMOLED, 120Hz, 1400 nits (peak)
Size: 6.9 inches, 107.6 cm² (~86.1% screen-to-body ratio)
Resolution: 1080 x 2640 pixels (~413 ppi density)
Cover Display: AMOLED, 120Hz, 1100 nits (peak), 3.64 inches, 1056 x 1066 pixels, 413 ppi, Corning Gorilla Glass 2
PlatformOS: Android 14, up to 2 major Android upgrades, XOS 14.5
Chipset: Mediatek Dimensity 8020 (6 nm)
CPU: Octa-core (4×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU: Mali-G77 MC9
MemoryCard Slot: No
Internal: 512GB 8GB RAM & 12GB (UFS 3.1)
Main CameraDual: 50 MP (wide), 1/1.57″, 1.0µm, PDAF, OIS
50 MP (ultrawide)
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps
Selfie CameraSingle: 50 MP (wide), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF
Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps
SoundLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm Jack: No
Audio: 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res Wireless audio
Tuned by JBL
CommonWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band
Bluetooth: 5.4, A2DP, LE
Positioning: GPS
NFC: Yes
Radio: Unspecified
USB: USB Type-C, OTG
FeaturesSensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
BatteryType: 4720 mAh, non-removable
Charging: 70W wired, 10W reverse wired
ColourRock Black, Blossom Glow

Conclusion:

मैंने आपको इस फोन के बारे में सारे फीचर बता दिया अगर आपको और अधिक जानकारी प्राप्त करना है तो आप हमारे वीडियो से कर सकते है जिसमे मैंने और भी ज्यादा बारीकी से बताने का कोशिश किया है। मुझे इस डिवाइस के सारे फीचर अच्छा लगा है। आपलोग एक बार जरूर उपयोग करना।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी सही लगा हो तो इसे शेयर करके आप अपना प्यार जरूर देना और हमें फोलो कर लेना।

FAQs:-

Infinix Zero Flip के मुख्य फीचर्स क्या हैं?

Infinix Zero Flip में फोल्डेबल LTPO AMOLED डिस्प्ले, ड्यूल 50 MP रियर कैमरा, MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर और 4,720 mAh की बैटरी के साथ 70W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Infinix Zero Flip का फोल्डिंग मैकेनिज्म कितना टिकाऊ है?

Infinix Zero Flip को 4 लाख से ज्यादा बार फोल्ड करने के लिए टेस्ट किया गया है, जिससे इसकी टिकाऊपन सुनिश्चित होती है।

Infinix Zero Flip में किस प्रकार की डिस्प्ले है?

इसमें 6.9 इंच की LTPO फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 1400 निट्स (पिक) है। यह Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड है।

Infinix Zero Flip की बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड क्या है?

फोन में 4,720 mAh की बैटरी है जो 70W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और इसे लगभग 1 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

Also Read: TECNO Spark 30C 5G Leaks Specs, Launch date?

Xiaomi 15 जानिए इसकी फीचर और कीमत क्या होगी ?

Share Post
Rinku Kumar
Rinku Kumar

Biography: Rinku Kumar

Date of Birth: 20 March 2002
Profession: Developer, Social Media Professional

Rinku Kumar is the talented developer behind 91Mobilehub.com. His academic journey culminated at Siliguri College of Commerce under North Bengal University, where he built a strong foundation for his professional endeavors. Currently, Rinku utilizes his expertise to thrive in the dynamic world of social media, contributing significantly to the digital landscape.

Articles: 52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *