Table of Contents
आजकल हर किसी को मोबाइल में सिर्फ एक चीज सही होनी चाहिए वो है कैमरा OnePlus 13 ने इस फीचर्स पर बहुत ही अच्छी तरह से ध्यान दिया है। इस फोन में मिलेगा 6,000mAh की पावरफुल बैटरी और 100W की फ़ास्ट चार्जर जानिए और क्या है खास !
OnePlus 13 Specifications
Design: इस फोन की बॉडी डिज़ाइन काफी सिल्की होने की संभावना है इसके बैक पैनल पर गोल आकार के अंदर इसकी कैमरा सेटअप होगा। इसकी वजन लगभग 196g हो सकती है। कंपनी ने इस डिवाइस को काफी आकर्षक डिज़ाइन दिया है जो आपका मन मोह लेगा।
Display: इस मोबाइल की डिस्प्ले की साइज 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है इसकी रेजोलुशन 1440×3200 पिक्सेल की हो सकती है। OnePlus इस बार इस डिवाइस में Curve डिस्प्ले दे सकती है जो काफी अच्छा लुक देने वाला है इसमें वीडियो और गेमिंग का अनुभव काफी सही होगा।
Camera: OnePlus 13 की रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल, 48 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड और 16 मेगापिक्सेल टेलीफ़ोटो कैमरा होने की संभावना है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस कैमरा से आप काफी अच्छी रेजोलुशन में फोटो, वीडियो इत्यादि ले सकते है। अगर आप कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते है तो इस फोन को एक बार जरूर अपना कर देखे।
Processor: इस फोन में इस बार सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset, Octa Core Processor का उपयोग किया जा रहा है जिससे इस डिवाइस में आप काफी अच्छी गेमिंग, वीडियो क्रिएटिंग , फोटो शूटिंग या मल्टीप्ल टास्क का उपयोग आसानी से कर सकते हो। अब आप सोचो ये फोन आपके लिए कितने काम की हो सकती है।
RAM & Storage: ये फोन सिंगल RAM और स्टोरेज में लांच होने की संभावना है इसमें 12GB RAM होगा और 256GB की इंटरनल स्टोरेज जो अपने बजट के हिसाब से बिलकुल ठीक है।
Battery & Charger: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 6000mAh की बैटरी होगी और इसे चार्ज करने के लिए 100W सुपरफास्ट चार्जर हो सकती है जिससे ये फोन महज 15 मिनट में चार्ज हो सकती है इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा अगर आपके पास ज्यादा समय न हो तब भी आपकी फोन इतनी चार्ज हो जाएगी जितना में आपका काम निकल सके, इसके अलावा इसमें 50W AIRVOOC Wireless Charging है।
Connectivity: इस डिवाइस में कई तरह के कनेक्टिविटी हो सकती है जैसे 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2 और IR Blaster इत्यादि फीचर्स मिलने की संभावना है जो आपकी दैनिक फोन उपयोग को बेहतर बनाएगा।
OnePlus 13 is currently known to have four storage variants:
— OnePlus Club (@OnePlusClub) April 7, 2024
• 16GB+256GB
• 16GB+512GB
• 16GB+1TB
• 24GB+1TB
12GB memory will become history in OnePlus flagship models#OnePlus #OnePlus13 pic.twitter.com/227a969z0d
OnePlus 13 Specs Overview
Specification | Detail |
---|---|
Display | 6.7 inches, AMOLED, Refresh rate 120Hz |
Resolution | 3216 x 1440 pixels |
Processor | SnapdragonQualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset, Octa Core Processor |
RAM Options | 8GB / 12GB |
Storage Options | 128GB / 256GB |
Rear Camera | Triple: 50MP (wide) + 48MP (ultra-wide) + 32MP (telephoto) |
Front Camera | 32MP |
Battery | 6000mAh, 100W fast charging |
OS | OxygenOS based on Android 14 |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 |
Weight | Approx. 200 grams |
Colors | Black, Silver, and other variants |
Conclusion:
मैंने आपको इस फोन के बारे में जो भी जानकारी था लगभग बताने का प्रयास किया हु इसकी बैटरी 6000 का और इसके कैमरा का कोई जवाब नहीं इसमें और भी कई तरह के अनजाने फीचर मिल जाते है अगर आप मोबाइल के बारे में जानने की इच्छा रखते है तो इसे जरूर आजमाए ये फोन अक्टूबर महीने में अपने भारत में लांच हो सकती है।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी सही लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपना प्यार जरूर देना और नोटिफिकेशन को जरूर चालू कर लेना।
Also Read: Tecno Pova 6 Pro 5G ने कम बजट में धमाल मचाया।
iPhone 16 सीरीज इस दिन आएगा जानिए कीमत और खासियत !
Frequently Asked Questions(FAQ):
OnePlus 13 की कीमत क्या है?
इस फोन कीमत ₹69,999 रूपए से शुरू हो सकती है।
OnePlus 13 ki battery mah?
OnePlus 13 में 5000mAh की बैटरी है, जो एक दिन से अधिक का बैकअप देती है, और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
क्या OnePlus 13 में वॉटर-रेसिस्टेंट फीचर है?
हाँ, OnePlus 13 IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाता है।