इस फोन की लुक काफी अच्छी और अट्रैक्टिव है इसकी कीमत की शुरुआत ₹10,699 से होती है।
इसमें 6.67 inches की IPS LCD डिस्प्ले है इसकी Refresh Rate 120Hz दिया गया है।
इसकी रियर कैमरा 50MP का AI Camera दिया गया है इसमें सेल्फी के लिए 8MP Selfie Camera दिया है।
इसमें 5000mAh(typ) Massive Battery और इसे चार्ज करने के लिए 15W Quick Charge दिया गया है।
इस फोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी की सपोर्ट मिलता है Bluetooth 5.3, GPS / GLONASS / GALILEO / Beidou/ QZSS इत्यादि फीचर मिलता है।
इसमें Geomagnetic Sensor, Proximity Sensor, Light Sensor, Acceleration Sensor, Gyroscope और भी कई सारे सेंसर दिया गया है।
इसे तीन तरह के RAM वेरिएंट 6GB+128GB, 4GB+128GB, 8GB+128GB में लांच किया गया है।
इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G Chipset की शक्तिशाली प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग के लिए अच्छा है। 8GB+128GB में लांच किया गया है।
फोन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करे।