दोस्तों ये है honor magic 7 की पहली लुक जो जल्द ही आ सकता है आपके हाथों में आइये जानते है इसकी खासियत क्या है।
इस फोन में 6.82 इंच OLED quad-curved edges डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ इसमे 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जो इस फोन के लिए काफी अच्छा है।
अब बात करते है इसके कैमरा के बारे में इसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP और 50MP ULTRAWIDE इसके साथ 50 MP पेरिस्कोप कैमरा भी मौजूद है जो इस फोन की खास फीचर है।
इस आकर्षक फोन की लुक काफी अच्छी और पतली बॉडी में बहुत ही बेहतरीन लगता है जो आपको एक झलक में ही पसंद आ जायेंगे।
इस फोन की परफॉरमेंस मैजिक के जैसे काफी फ़ास्ट होगा क्योकि इसमें Snapdragon 8 Gen 4 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
इस मैजिक डिवाइस की लॉन्चिंग 30 अक्टूबर को होने की संभावना है ये बस मीडिया रिपोर्ट है ताजे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इस फोन में 5,800mAh बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 100W wired चार्जर दिया जायेगा इस डिवाइस को धूल कण से बचाने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दिया गया है।
अगर आप नए नए फोन्स के बारे में बिस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक को फॉलो करे।