Site icon 91Mobilehub

Realme GT 7 Pro: 5800mAh बैटरी और 120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ धांसू लॉन्च!

Realme GT 7 PRO Price in India

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स हों, तो Realme GT 7 Pro आपके लिए एक बेहतरीन फोन हो सकता है। Realme ने हमेशा अपने यूज़र्स को इनोवेटिव टेक्नोलॉजी दी है और GT 7 Pro भी उसी का अगला लेवल है।

Realme GT 7 Pro Specifications

Display – Realme GT 7 Pro

फोन में है 6.78-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। HDR10+ सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इसे और प्रीमियम बनाते हैं। स्क्रीन की ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी क्लियर व्यू मिलता है। इसमें आप कोई भी एक्टिविटी करे तो बिलकुल नए अंदाज की फीलिंग महसूस होता है।

Camera – Realme GT 7 Pro

आइये दोस्तों अभ इसके कैमरा के बारे में जानते है, Realme GT 7 Pro में पीछे की तरफ मिलता है 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा जिसमें OIS सपोर्ट है। इसके साथ है 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा। फ्रंट में है 32MP सेल्फी कैमरा, जो AI ब्यूटी मोड और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। कुल मिलकर आप इसे कैमरा का उपयोग और इसकी अच्छी परफॉरमेंस के लिए ले सकते है।

Processor और Performance – Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro में दिया गया है Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप प्रोसेसर, जो AI ऑप्टिमाइजेशन और हाई-एंड गेमिंग के लिए परफेक्ट है। इसके साथ मिलती है LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज, जिससे मल्टीटास्किंग और ऐप लॉन्चिंग की स्पीड शानदार बनती है। इसमें लेगिंग की समस्या नहीं देखा गया है।

Battery और Charging – Realme GT 7 Pro

फोन में मिलती है 5800mAh की बैटरी जो 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। महज़ 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। इस फोन की बैटरी परफॉरमेंस काफी तगड़ी है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आप दो दिनों तक टेंशन मुफ्त हो सकते है।

Realme GT 7 Pro Full Specifications

Realme GT 7 Pro – स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.78-इंच 1.5K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4nm)
GPU Adreno 750
रैम और स्टोरेज 12GB/16GB LPDDR5X RAM, 256GB/512GB/1TB UFS 4.0 स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम Realme UI 5.0 पर आधारित Android 14
रियर कैमरा 50MP (Sony IMX890, OIS) + 8MP Ultra-wide + 2MP Macro
फ्रंट कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा (4K वीडियो सपोर्ट)
बैटरी 5500mAh, 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग
नेटवर्क सपोर्ट 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4
सिक्योरिटी In-display Fingerprint Scanner, Face Unlock
ऑडियो Dual Stereo Speakers, Dolby Atmos
अन्य फीचर्स X-Axis Vibration Motor, IP68 Water & Dust Resistant
अनुमानित कीमत ₹52,999 (12GB+256GB वेरिएंट के लिए)

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स – Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro की भारत में कीमत

इस फोन की शुरुआती कीमत ₹52,999 हो से हो रही है। ये कीमत इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है और 16GB+512GB के लिए ₹57,999 रूपए रखा गया है और इसकी खरीदारी पर आपको लगभग 8 हजार तक का बचत हो सकती है इसे आप amazon से खरीद सकते है या किसी ऑफलाइन शॉप से भी ले सकते है।

निष्कर्ष – Realme GT 7 Pro

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो गेमिंग, फोटोग्राफी और स्टाइल – तीनों में टॉप क्लास परफॉर्म करे, तो Realme GT 7 Pro आपके लिए बेस्ट डील हो सकता है। इसका लेटेस्ट प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और तगड़ी बैटरी इसे 2025 का सबसे दमदार स्मार्टफोन बनाते हैं। खासकर अगर आप वीडियो Create करते है तो और भी अच्छी परफॉरमेंस मिलेगा इसकी कैमरा से एक बार जरूर आजमाए।

दोस्तों हमारे इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद् अगर आप रोजाना ऐसे ही ब्लॉग पाना चाहते है तो हमें फॉलो जरूर करे।

Also Read:- Vloggers और Creators के लिए Perfect Mic – HOLLYLAND Lark M2

अब कौड़ियों के दाम में मिल रहा Samsung Galaxy S24 Ultra, पाए ₹45000 की जबरदस्त बचत

RealmeGT7Pro #RealmePhone #5GSmartphone #Snapdragon8Gen3 #MobileReviewHindi #BestPhone2025 #RealmeGT7ProReview

Exit mobile version