Site icon 91Mobilehub

Baalveer Season 5 Full Episode 91 Watch Now- Download Full Episodes

Baalveer season 5 Full Episode 91

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे साइट पर आज आपके लिए लेकर आया हूँ Baalveer Season 5 Full Episode 91 जिसे आपलोग आसानी से पूरा देख पाएंगे और चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते है। आइये इस एपिसोड के बारे में पूरा जानते है क्या बालवीर लड़ पायेगा कालवीर से या नहीं।

मंथन कुआ – Baalveer Season 5 Full Episode 91

आपने देखा होगा पिछले एपिसोड में की बालवीर बेनाम की आत्मा को बचाने के लिए मंथन कुए में जाता है और वहाँ से अपनी माँ की आत्मा वापस लाता है लेकिन महामहिम नेहमाग को कहता है कुए को बंद कर देने के लिए लेकिन वो कुए को थोड़ा खुला रहने देता है क्योकि वो शसमाग था उसे ऐसा करने के लिए आगिल ने कहा था।

Kalveer का जन्म – Baalveer Season 5 Full Episode 91

मंथन कुए का एक खासियत था की वहाँ जो भी एक बार चला जाता था वह वापस नहीं आता था अगर वापस आ भी गया तो उसके साथ कुए में कैद कालदर्शी शक्तिया भी उसके साथ आ सकता था और उस कालदर्शी शक्ति का सकल वैसा ही रहेगा जैसा लोग उसमे जायेगा इसलिए कालवीर का सकल बालवीर से मिलता जुलता था।

कालवीर और बालवीर का लड़ाई – Baalveer Season 5 Full Episode 91

जब बालवीर मंथन कुए को चेक करने जाने का जिद्द करता है तो महामहिम मना कर देता है लेकिन शाश्वान लोक पर काली शाया का हमले के बाद बालवीर फिर से मंथन कुए पर जाने का विचार करता है और चला जाता है तभी बालवीर देखता है की कुआ थोड़ी सी खुली हुई है फिर बालवीर सोचता है की इस्पे ऐसा दरवाजा लगा देता हु की उसे सिर्फ वही खोल सकता है जो उसे लगाए। बालवीर दरवाजा तैयार करता ही रहता है तभी बालवीर के पीछे से हमला कर देता है फिर बालवीर जब हमला करता है तो कालवीर पहले ही रोक लेता है और फिर लड़ते हुए बालवीर को उस कुए में गिरा देता है।

कालवीर बना बालवीर – Baalveer Season 5 Full Episode 91

बालवीर को मंथन कुए पर गए हुए बहुत समय हो जाता है तभी महामहिम और बेनाम दोनों चिंतित हो जाते है और मंथन कुए के पास जाने का विचार करते है जाने ही वाला होता है तभी कालवीर, BaalVeer बनकर आ जाता है और कहता मैं आ गया माँ जब उसे बेनाम छूना चाहती है तो उसके रवैये देखकर सब हैरान रहता है की बालवीर कैसा क्यों कर रहा है।

End – Baalveer Season 5 Full Episode 91

अगले एपिसोड में कालवीर के सच्चाई के बारे में बेनाम और महामहिम को पता चल जाता है लेकिन कालबीर और आगिल यह सब मिलकर महामहिम को जान से मार देता है और शासमाग बेनाम से झूठ बोल देता है कि महामहिम अभी यात्रा पर निकले हुए हैं। बेनाम को फिर भी शक हो जाता है उसके बाद में बेनाम महामहिम को ढूंढने लगते हैं, ढूंढने के बाद उनको महामहिम के शव मिलते हैं फिर वह उनको जिंदा करने का कोशिश करते हैं लेकिन नहीं बचा पाए तभी कालबीर बेनाम को मारने वाला था लेकिन उसने सुना की मुझे अमृत मिलने वाली है। जिसके बाद में कभी नहीं मार पाऊंगा उसे लालच से उसने विष को छोड़ दिया और कहा जब मैं अमित पी लूंगा उसके बाद इस बेनाम को कभी भी मार सकता हूं।

निष्कर्ष – Baalveer Season 5 Full Episode 91

कुल मिलाकर इस एपीसोड में बालवीर के लिए बहुत ही बुरा समय होता है क्योंकि बालवीर को कालवीर ने उसे मंथन कुएं में कैद कर देता है और वहां से वह चला जाता है बालवीर का जगह ले लेता है, हालांकि यह बात सष्माग, आगिल और सष्माग के साथी को पता होता है लेकिन कुछ समय बाद यह बात बेनाम को भी पता चल जाता है तभी वह कालवीर को को अमृत देने से मना कर देती है और वह अमृत को नष्ट कर देती है।

इस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करे।

📥 Download Now

Also Read: Realme GT 7 Pro: 5800mAh बैटरी और 120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ धांसू लॉन्च!

Baalveer Episode 77 | BaalVeer Season 5 Full Episode 77 | Param और Baalveer का Fighting

Exit mobile version