इस फोन की डिस्प्प्ले की साइज 6.4 इंच FHD+, P-OLED और इसकी Refresh Rate 120Hz दिया गया है।
इसकी मैन कैमरा 50MP Sony LYT700C+ 13MP Ultrawide+ 10MP 3x telephoto rear camera और सेल्फी के लिए 32MP मिलता है।
इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300 की शक्तिशाली प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है जो काफी स्मूथ है।
मोटोरोला ने इस फोन में 4310mAh battery और 68 watt wired charging सपोर्ट के साथ 15 watt wireless charging भी दिया गया है।
इसमें In-display fingerprint scanner, NFC, AI Magic eraser, AI Magic editor, AI Photo Unblur, WiFi 6E और भी बहुत सारे फीचर्स मिलता है।
इस फोन की सबसे अच्छी खासियत इसमें IP68 rating दिया गया है जिससे इस फोन को पानी में भी कुछ समय तक रखने से कोई दिक्कत नहीं आयेगा।
इसे Android 14 के साथ लांच किया गया है लेकिन आने वाले (5 Android updates) को भी शामिल किया गया है।
अगर इसके बारे में और जानकारी चाहते है तो हमें फॉलो करे -