सैमसंग की ये फोन जल्द ही हमारे भारत में वाली है हालाँकि तारीख की घोषणा अब तक नहीं हुआ है इसके बारे और जानिए।
इस फोन में 6.5-inch की full-HD+Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।
इसकी रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल, 12 मेगापिक्सेल ultrawide सेंसर और 5 मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर दिया गया है और 16 mp फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया।
सैमसंग के इस फोन में एक शक्तिशाली Exynos 1330 SoC chipset प्रोसेसर मिलता है जो काफी स्मूथ चलता है।
इस डिवाइस की ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14-based One UI 6.1 पर चलती है जो सैमसंग की ऑफिसियल सॉफ्टवेयर है।
इस फोन में 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी सेटअप दिया गया है और इसे चार्ज करने के लिए 25W की फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
इस फोन में dual 5G, NFC, GPS, Bluetooth 5.3, Wi-Fi, and USB Type-C connectivity और भी कई फीचर मिलते है।