Lava एक ऐसी कंपनी है जो एक तरह से दुब चूका था लेकिन अब वापस Lava Agni 3 इसे लाने का कोसिस कर रहा है। 

Lava Agni 3 की लॉन्चिंग 9 अक्टूबर को होने वाली है इसमें कई तरह के अलग फीचर मिलने की संभावना है। 

इस फोन की डिस्प्ले की साइज 6.78-inch, 3D Curved AMOLED दिया गया है, इसकी रेजोलुशन 1200*2652 और 120Hz रिफ्रेश रेट। 

इसकी रियर कैमरा 50MP OIS, 8MP Telephoto और 8MP Ultrawide मिलता है और 16MP सैमसंग सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300X Octa-core की शक्तिशाली प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

इस फोन को 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है इसके साथ इसमें 8GB extended RAM भी दिया गया है। 

इस फोन में 5000mAh Li-Po बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 66W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है इससे मात्र 38 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जायेगा। 

इसमें 3G, 4G और 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी दिया गया है इसके साथ Wi-Fi6e, Type C, V5.4 ब्लूटूथ मिलता है। 

आने वाले इस नए डिवाइस के बारे में जानने के लिए निचे क्लिक करे पूरी जानकारी मिल जाएगी।