ये फोन एंड्राइड में अब तक का सबसे बेस्ट फोन है जिसमे सारे फीचर्स मौजूद है खासकर इसमें AI फीचर्स बहुत ज्यादा मिलता है। 

इस फोन की डिस्प्ले की साइज 17.25 cm यानि की 6.9 इंच का है इसकी रेजोलुशन 3120 x 1440 और 120 Hz दिया गया है। 

ये फोन अपने कैमरा के कारन ज्यादा पॉपुलर हुआ इसमें 200.0 MP + 50.0 MP + 12.0 MP + 10.0 MP चार रियर कैमरा दिया गया है। 

इस फोन को Snapdragon 8 Gen 3 Processor सबसे बेहतरीन स्पीड देने में सक्षम है इसमें किसी भी तरह का गेमिंग कर सकते है। 

इस डिवाइस में मिलता है 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी जो आपके दैनिक काम के लिए पूरा दिन आसानी से निकल सकता है। 

इस फोन के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जिंग बनाया गया है और 25W वायरलेस चार्जिंग इनमे से कोई भी ले सकते हो। 

इस फोन को तीन तरह के वेरिएंट के साथ लांच किया गया है 256GB , 512GB और 1TB इन सबमे 12GB RAM है। 

इस फोन में ड्यूल 5G का फूल सपोर्ट मिलता है और 2G GSM, 3G WCDMA, 4G LTE FDD, 4G LTE TDD, 5G Sub6 FDD, 5G Sub6 TDD इसकी नेटवर्क स्पीड बढ़ाता है। 

इसकी एक सबसे लाजवाब फीचर लाइव कॉल ट्रांसलेट की है सामने वाला किसी भी भाषा में बोले तो उसे आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है। 

इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करे और पढ़े ताकि आप और जान सके।