इसकी डिस्प्ले की साइज 6.78" FHD+ Dot-in Display इसकी 120Hz Refresh Rate दिया गया है जो कम बजट में काफी अच्छा माना जाता है।
इस डिवाइस में रियर कैमरा 50MP Camera+Light sensor और 8MP Front Camera with Dual Flash मिलता है जो बहुत ही अच्छा लुक देता है।
इस फोन को दो तरह के स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया जायेगा जिसमे 256GB ROM + 8GB RAM और 128GB ROM + 8GB RAM होगा।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें 7000mAh की पावर के साथ मिलने वाली है।
इस फोन में MediaTek G99 Ultimate प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है जिससे ये फोन काफी स्मूथ चलने वाली है।
इसे ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के साथ लांच किया जायेगा।
इसकी सिर्फ कीमत ही सस्ता नहीं बल्कि सस्ते कीमत में आपको 5G फोन का आनंद मिल सकता है।
फोन्स के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करे -